Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादEmotional Reunion of Bharat and Ram at Shri Ram Leela in Podha Khera

राम - भरत मिलाप के मंचन पर भावुक हुए श्रद्धालु

नगर के मंदिर पोड़ा खेड़ा पर चल रही श्री रामलीला में भरत और राम का भावुक मिलाप हुआ। भरत ने भगवान राम को चित्रकूट से लौटने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन राम ने पिता के वचन को निभाने के लिए मना कर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 9 Oct 2024 08:09 PM
share Share

नगर के मंदिर पोड़ा खेड़ा पर चल रही श्री रामलीला में भरत और राम का मिलाप हुआ। जिसे देखकर श्रद्धालु की आंखें नम हो गई। श्री सनातन धर्मार्थ ट्रस्ट के तत्वाधान में चल रही श्री रामलीला में भरत और शत्रुघ्न ननिहाल से लौटने के बाद अयोध्यावासियों के साथ भगवान श्री राम को मनाने के लिए चित्रकूट जाते हैं और उन्हें वापस चलने के लिए निवेदन करते हैं। भगवान राम पिता के वचन को पूर्ण करने के लिए उसे अस्वीकार कर देते हैं। कई बार आग्रह के बाद भी जब भगवान राम नहीं माने तो भरत भगवान श्री राम की खड़ाऊ लेकर वापस आते हैं और उनको सिंहासन पर रखकर स्वयं नंदीग्राम में एक कुटिया बनाकर साधु के समान अपना जीवन व्यतीत करने लगते हैं, उधर भगवान श्री राम 12 वर्षों तक चित्रकूट में निवास करते हैं और कई ऋषि मुनियों से मिलते हैं। इस बीच अनेकों मंचन भी हुए। जिसे देखकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। इस मौके पर सनातन धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष पंकज चौहान के अलावा सचिन चौहान, निहाल सिंह लाठर,अमित कुमार मौर्य, पंडित रामनिवास शर्मा आदि सहित भारी तादाद में श्रद्धालुओं ने सहयोग दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें