Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsElectricity Theft Crackdown UP Power Corporation Launches Area-Wise Checking Campaign

बिजली चोरी का क्षेत्रवार चेकिंग अभियान रहेगा जारी

Moradabad News - बिजली चोरी की समस्या से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन ने क्षेत्रवार चेकिंग अभियान शुरू किया है। इस अभियान का उद्देश्य अधिक बिजली चोरी वाले क्षेत्रों में कार्रवाई करना है, जिससे उपभोक्ताओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 12 May 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
बिजली चोरी का क्षेत्रवार चेकिंग अभियान रहेगा जारी

बिजली चोरी पकड़ने के लिए बिजली विभाग ने क्षेत्रवार चेकिंग अभियान की पहल शुरू की थी। अधिक बिजली चोरी वाले क्षेत्रों में अभियान चलाया जाना है। जिससे विभाग को लाभ मिलेगा और उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति भी मिल सकेगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन की बैठक में भी क्षेत्रवार चेकिंग अभियान को जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। शहर के तृतीय डिविजन में बिजली चोरी से विभाग को ज्यादा नुकसान होता है। बिजली चोरी की वजह से उपभोक्ताओं की आपूर्ति भी बाधित होती है। बिजली चोरी होने के कारण लोड बिगड़ने के कारण दुश्वारियां होती हैं। शहर के सीतापुरी क्षेत्र में अभियान चलाया गया था, जिससे विभाग को मदद मिली है।

वर्तमान में मुगलपुरा क्षेत्र में टीम चेकिंग कर रही है। अधीक्षण अभियंता नगर विजय कुमार गुप्ता ने बताया क्षेत्रवार चेकिंग में टीम लगभग महीनेभर चेकिंग करती है। विभिन्न समय चेकिंग करने से बिजली चोरी पकड़ने में मदद मिल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें