बिजली:अब बकाया जमा करने पर ही जुड़ेंगे कटे कनेक्शन
मुरादाबाद। बकाए में कटे बिजली कनेक्शनों को लेकर अफसरों ने सख्त कदम उठाए हैं। अब छह महीने के भीतर बकाए में कटे कनेक्शन तभी जुड़ेंगे जब उनका बकाया...
मुरादाबाद। बकाए में कटे बिजली कनेक्शनों को लेकर अफसरों ने सख्त कदम उठाए हैं। अब छह महीने के भीतर बकाए में कटे कनेक्शन तभी जुड़ेंगे जब उनका बकाया विभाग में जमा हो जाएगा। अगर चेकिंग में कटे कनेक्शन जुड़े मिले तो अफसरों पर भी कार्रवाई होगी। वहीं दूसरी तरफ देहात के शनिवार से दो दिन बिजली उपभोक्ताओं के बिलों में गलतियों का निस्तारण और बकाए वाले उपभोक्ताओं का अधिक से अधिक ओटीएस में पंजीयन कराने को विशेष कैंप लगाए गए जिसमें उपभोक्ताओं ने पहुंचकर अपनी दिक्कतों को निस्तारण कराया।
मार्च क्लोजिंग की तारीख नजदीक आते ही हर विभाग बकाया वसूली में जुट गया है। बिजली विभाग को कई करोड़ रूपए सरकारी और घरेलू व निजी नलकूप कनेक्शन धारकों में देय है जिनको वसूलने को विभाग ने पूरी ताकत लगा दी है। इधर देहात में बिलों में गड़बड़ी की शिकायत पर एमडी के निर्देश पर शनिवार और रविवार को बिलारी,कांठ और ठाकुरद्वारा क्षेत्र के बिजलीघरों में ओटीएस स्कीम के तहत कैंप लगाकर बकाएदारों को भुगतान जमा कराने को अफसर मौजूद रहेंगे,वहीं जिन बिलों में कमी है उसको भी दूर कराया जाएगा। मुख्य अभियंता संजय आनंद जैन ने बताया कि मार्च में पुराने भुगतान का निपटारा कराने के लिए विभाग जहां ओटीएस स्कीम के जरिए उपभोक्ताओं को लाभ दिलाने का काम कर रहा है,वहीं उपभोक्ताओं के बिलों की कमियों और कई अन्य मामलों को भी विशेष कैंप में शनिवार व रविवार को दूर कराया जाएगा । साफ कहा कि यह सब कुछ होगा तभी जब बकाए वाले उपभोक्ता भुगतान जमा करेंगे। बकाए में कटे कनेक्शन भी अब तभी जोड़े जाएंगे,जब पुराना भुगतान चुकता हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।