दलपतपुर में नए बिजलीघर का काम शुरू
लखनऊ हाईवे पर स्थित मूंढापांडे ब्लॉक में वीआईपी एरिया के लिए बिजलीघर का निर्माण शुरू, दलपतपुर बिजलीघर में ओवरलोडिंग के चलते नया बिजलीघर का निर्माण आवश्यक हुआ।
मुरादाबाद। लखनऊ हाईवे पर स्थित मूंढापांडे ब्लॉक अब वीआईपी एरिया हो गया है। इस लिहाज से यहां धीरे-धीरे सभी सुविधाओं को बेहतर करने के लिए काम हो रहा है। इसी कड़ी में बिजली विभाग ने इस एरिया में चौकस बिजली व्यवस्था देने के लिए काम शुरू कर दिए हैं। दलपतपुर के वर्तमान बिजलीघर पर दस -दस एमवीए के ट्रांसफार्मर से पूरे शहर व देहात को बिजली दी जाती है जिससे आए दिन के फाल्ट के चलते कई - कई घंटे आपूर्ति बाधित हो जाती है। आए दिन की इन दिक्कतों से निजात के लिए विभाग ने एक नए बिजलीघर के निर्माण का काम शुरू करवाया है। दलपतपुर बिजलीघर पर शहर के एक बिजलीघर के अधिक लोड है। दलपतपुर बिजलीघर से करीब 7 हजार उपभोक्ता जुड़े है। सामान्यत: एक बिजलीघर 55 सौ उपभोक्ता पर बनता है। ओवरलोडिंग के चलते आए दिन होने वाली दिक्कतों के चलते विभाग ने दलपतपुर के पुराने बिजलीघर के बगल में पांच एमवीए का नया बिजलीघर बनवाने का काम शुरू कराया है। एक्सईएन द्वितीय अरुण कुमार ने बताया कि दलपतपुर में नए बिजलीघर बनवाने के साथ भीतखेड़ा और वरबाला का मझरा दो फीडर भी तैयार कराए जा रहे हैं जिससे एक से बिजलीघर से सटे शहरी क्षेत्र कवर किए जाएंगे,वहीं दूसरे फीडर से देहात को बिजली दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।