बुद्धि विहार और दीनदयाल में बिजली कटौती, बिलबिलाए लोग
हल्की हवा और बारिश में ही बिजली व्यवस्था लड़खड़ाने लगी। शनिवार सुबह कांठ रोड पर बारिश के बाद 33 केवीए लाइन के ट्रिप होने से कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। वहीं बुद्धि विहार इलाके में दिन भर बिजली की...
हल्की हवा और बारिश में ही बिजली व्यवस्था लड़खड़ाने लगी। शनिवार सुबह कांठ रोड पर बारिश के बाद 33 केवीए लाइन के ट्रिप होने से कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। वहीं बुद्धि विहार इलाके में दिन भर बिजली की आवाजाही से कई घरों के इनवर्टर तक बैठ गए। बार बार बिजली कट से कई जगह पानी का संकट भी हो गया। देर शाम स्थिति कंट्रोल हो पाई।
शनिवार सुबह दस बजे के बाद बुद्धि विहार के तमाम सेक्टरों में बिजली आने जाने का सिलसिला शुरू हो गया। रूक रूककर बिजली आने से लोगों ने एहितयात के तौर पर इलेक्ट्रानिक उपकरणों का बचाया। पांच से छह घंटे लगातार बिजली न मिलने से इस क्षेत्र के लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इधर दीनदयाल नगर, आशियाना, अवंतिका संग एमडीए की तमाम कालोनियों में जबरदस्त कटौती हुई। तारों पर टहनियां गिरने से दो से तीन बार 33केवीए की लाइन ट्रिप हुई। शाम को दीनदयालनगर में एक पेड़ के तार पर लटकने की वजह से लाइन बंद करवाकर उसको कटवाया गया। एक्सईएन ललित चौहान ने बताया कि कांठ रोड की कालोनियों में लाइन ट्रिप होने से दिक्कत आई, कई पेड़ों की टहनियों के तारों पर गिरने की वजह से इनको दुरूस्त करवाने में समय लग गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।