बिजली: शहर को मिला 60 करोड़ का टारगेट,दो दिन में आए 5 करोड़

मुरादाबाद। हर शहरवासियों को निर्बाध बिजली देने के निर्देश हैं,वहीं विभाग को अक्तूबर माह का 60 करोड़ का रेवन्यू वसूली का टारगेट मिला है,जिसको लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 8 Oct 2020 08:00 PM
share Share

मुरादाबाद। हर शहरवासियों को निर्बाध बिजली देने के निर्देश हैं,वहीं विभाग को अक्तूबर माह का 60 करोड़ का रेवन्यू वसूली का टारगेट मिला है,जिसको लेकर बिजली विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। कार्यबहिष्कार के बाद से बिजली टीमों ने दो दिनों में बकाएदारों से पांच करोड़ की वसूली की। वसूली की कार्रवाई को लेकर कई बिजलीघरों पर उपभोक्ताओं ने हंगामा किया,कई जगह सिफारिशें भी पहुंची लेकिन रकम जमा कराने के बाद ही कनेक्शन जोड़े गए।

बिजली कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार के बाद प्रबंधन ने हर जिले को भारी भरकम टारगेट दिए है। जिसके चलते गुरूवार को सुबह से टीमों ने अलग अलग इलाकों में पहुंचकर बकाए में कनेक्शन काटने शुरू किए। कनेक्शन काटे जाने पर बुद्धि विहार के तमाम उपभोक्ता आवास विकास बिजली घर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि कनेक्शन काटने से पहले बताया नहीं गया जबकि विभाग के अफसरों का कहना था कि बकाए में कनेक्शन काटने के लिए सूचना देने की कोई जरूरत नहीं। कुछ उपभोक्ता बकाया तो जमा करने को तैयार हो गए लेकिन कनेक्शन काटन और जोड़ने के लिए सरकारी रकम देने में ऐतराज जताया। वहीं टीपीनगर संग कई इलाकों में कनेक्शन काटने को लेकर हो हल्ला कटा लेकिन बकाया वसूलने के बाद ही कनेक्शन जुड़वाए गए। अभियान के दूसरे दिन तीनों डिवीजन में डेढ़ करोड़ के करीब रेवन्यू वसूली हुई। दो दिनों में अब तक करीब पांच करोड़ की वसूली की जा चुकी है। अधीक्षण अभियंता (नगर) दीपक कुमार सिंह ने बताया कि सर्किल को 60 करोड़ का लक्ष्य मिला है,लगातार इस तरह की कार्रवाई के बाद ही लक्ष्य तक पहुंच पाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें