Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsElderly Man Dies Post-Surgery in Bhojpur Hospital Family Protests Alleging Negligence

ऑपरेशन के बाद बुजुर्ग की मौत, अस्पताल में हंगामा

Moradabad News - भोजपुर में एक निजी अस्पताल में बुजुर्ग जशरथ सिंह की ऑपरेशन के बाद मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया, लेकिन परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 16 Jan 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on

भोजपुर में गुरुवार की दोपहर के बाद थाना क्षेत्र की सिरसवा दोराहा स्थित एक निजी अस्पताल पर थाना टांडा निवासी एक बुजुर्ग की ऑपरेशन के बाद मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। पीड़ित पक्ष के भूरा सिंह ने बताया कि वह अपने पिता को लेकर अस्पताल आया था। चार दिन पहले अपने पिता जशरथ सिंह पुत्र टेकचंद सिंह 80 के पेट में पथरी होने के कारण दर्द हो रहा था। उन्हें गुरुवार की दोपहर बाद ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया। ऑपरेशन होने के बाद जशरथ सिंह की मौत हो गई। इधर, मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। परिजन बिना कानूनी कार्रवाई के शव को अपने साथ ले गए। चौकी प्रभारी ने बताया कि हंगामा होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। परिवार की ओर से कोई भी प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है। अगर कोई प्रार्थना पत्र दिया जाता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें