कोरोना के आठ नए मरीज, सक्रिय केस तैंतीस हुए

जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार को आठ लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। पॉश कॉलोनी रामगंगा विहार में संक्रमण के दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 16 March 2021 08:20 PM
share Share

जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार को आठ लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। पॉश कॉलोनी रामगंगा विहार में संक्रमण के दो नए मामले सामने आए। इनमें पंद्रह वर्षीय बच्चा और 41 वर्षीय महिला है। अगवानपुर के 42 वर्षीय पुरुष में संक्रमण की पुष्टि हुई। कांठ रोड स्थित गौर ग्रेशियस की निवासी 39 वर्षीय महिला की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।

डिस्ट्रिक्ट एपिडेमॉलॉजिस्ट अजीजुर्रहीम ने बताया कि बिलारी के तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले। यहां के डि पॉल चर्च परिसर में संक्रमण का मामला सामने आया है। वहीं, मुरादाबाद के सिविल लाइन स्थित सेंट पॉल चर्च परिसर में कोरोना संक्रमण का कोई मामला नहीं मिलने की बात सामने आई है। बिलारी के डि पॉल चर्च परिसर में केस मिलने की पुष्टि की गई। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों की कोरोना जांच पर फोकस कर लिया है। आईडीएसपी के डिस्ट्रिक्ट डाटा मैनेजर अंकित शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या तैंतीस दर्ज की गई। फरवरी के महीने में सक्रिय मरीजों की संख्या अब तक की सबसे कम तीन दर्ज की गई थी। मार्च की शुरुआत से संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी शुरू हुई।

एमआईटी में स्टाफ की हुई कोरोना जांच

मंगलवार को रामगंगा विहार स्थित मुरादाबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉ.सुधीर अग्रवाल के नेतृत्व में पहुंची और वहां कार्यरत स्टाफ की कोरोना जांच को सैंपल लिए। डॉ.सुधीर अग्रवाल ने बताया कि इंस्टीट्यूट में कार्यरत चार लोगों को बुखार आने के चलते सभी कर्मियों की कोरोना जांच कराई गई है। कोरोना जांच के लिए उनके सैंपल आरटीपीसीआर लैब को भेजे गए हैं।

राहत:सभी पार्षदों की जांच रिपोर्ट निगेटिव

मेयर विनोद अग्रवाल के कोरोना संक्रमित आने के बाद नगर निगम के कई पार्षदों की कोरोना जांच कराई गई थी। सभी पार्षदों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.मिलिंद चंद्र गर्ग ने बताया कि आरटीपीसीआर जांच में सभी पार्षदों के सैंपल निगेटिव आए हैं। इससे पहले मेयर के निकट संपर्क में आए लोगों की कराई गई जांच में भी किसी में भी कोरोना संक्रमण नहीं मिला था। इससे पार्षदों व मेयर के निकट संपर्क में रहे लोगों ने राहत महसूस की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें