तीस हजार लीटर ईएनए के साथ आठ आरोपी गिरफ्तार
Moradabad News - एसटीएफ बरेली और सिविल लाइंस थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार रात अगवानपुर स्थित ढाबे पर छापेमारी कर अवैध रूप से शराब बनाने के लिए ईएनए चोरी का...
मुरादाबाद। कार्यालय संवाददाता
एसटीएफ बरेली और सिविल लाइंस थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार रात अगवानपुर स्थित ढाबे पर छापेमारी कर अवैध रूप से शराब बनाने के लिए ईएनए चोरी का खुलासा किया है। टीम ने 30 हजार लीटर ईएनए (एक्स्ट्रा न्यूट्रल एल्कोहल) बरामद किया है। पुलिस ने मौके से आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें पांच मुरादाबाद, एक अमरोहा और दो पंजाब के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से एक टैंकर, एक स्विफ्ट कार, दो बाइक, पांच ईएनए से भरी जरीकेन और 49 हजार 317 रुपये की नकदी, छह मोबाइल फोन आदि बरामद किया है। जब्त किए गए ईएनए की कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है।
एसटीएफ बरेली के प्रभारी इंस्पेक्टर अजयपाल सिंह ने बताया कि काफी समय से सूचना मिल रही थी कि रामपुर, मुरादाबाद और आसपास के क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वालों का गिरोह बिहार, हरियाणा और पूर्वी यूपी से ईएनए लाने वाले टैंकरों के चालकों से साठगांठ कर चोरी करता है। ऐसी ही एक सूचना पर रविवार रात एसटीएफ बरेली की एक टीम एसआई राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में मुरादाबाद पहुंची। जहां एएसपी अनिल कुमार को जानकारी दी और सिविल लाइंस पुलिस के साथ कांठ रोड अगवानपुर में स्थित सैनी ढाबा में छापेमारी की। यहां एसटीएफ टीम को देखकर लोग भागने लगे। टीम ने घेराबंदी कर ढाबा संचालक समेत आठ लोगों को दबोच लिया। मौके से एक टैंकर बरामद किया। जिसमें करीब 30 हजार लीटर ईएनए, एक स्विफ्ट कार, दो बाइक के साथ पांच जरीकेन में भरा 200 लीटर ईएनए आदि जब्त किया है। सभी आरोपी टैंकर से ईएनए निकालकर जरीकेन में भरकर स्विफ्ट कार में लाद रहे थे। पूछताछ में पता चला कि बिहार के भोजपुर जिले में स्थित बिहार डिस्ट्रिलरी बॉटलर्स प्राइवेट लिमिटेड से माल लेकर चंडीगढ़ के लिए टैंकर निकला था। रास्ते में उसी टैंकर से निकाल निकाल कर ईएनए की अवैध रूप से बिक्री की जा रही थी। एसटीएफ प्रभारी अजयपाल सिंह के अनुसार बरामद ईएनए की कीमत करीब 30 लाख रुपये है। आरोपी ईएनए उतारने के बाद अवैध रूप से शराब बनाने वालों को देकर रंग आदि मिलाकर शराब बनवाते थे, जो असली शराब ठेकों पर बेच देते थे। गिरफ्तार आरोपियों में भगतपुर के निवाड़ खास गांव निवासी संजय सिंह, कटघर थाना क्षेत्र के बलदेवपुरी निवासी बंटी सैनी, अमरोहा के हसनपुर थाना क्षेत्र के गांव महदपुर गुज्जर निवासी मनवीर सिंह, ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम पट्टी शेरपुर निवासी प्रेम सिंह, पंजाब के जिला तरनतारन निवासी गुरुदेव सिंह व मनजीत सिंह और सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अगवानपुर निवासी रमेश सैनी व अमर सिंह शामिल हैं। एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।
वर्जन...
एसटीएफ की मदद से अगवानपुर के पास स्थित ढाबे से आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी टैंकर चालक से मिलकर बिहार से चंडीगढ़ जा रहे ईएनए की चोरी कर रहे थे। आरोपियों के पास से तीस हजार लीटर ईएनए, एक टैंकर, एक स्वीफ्ट कार, दो बाइक और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
-अमित कुमार आनंद, एसपी सिटी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।