Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsDriving License Applicants to Face Sensor-Based Testing in India

डीएल को सेंसर बेस्ड टेस्ट प्रणाली से गुजरेंगे आवेदक

Moradabad News - अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले आवेदकों को सेंसर आधारित परीक्षण से गुजरना होगा। यह प्रणाली जनवरी के अंत से फरवरी के पहले सप्ताह में मंडल मुख्यालय पर कार्यशील होगी। वाहन में लगे कैमरे रियल टाइम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 12 Jan 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on

अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों को सेंसर बेस्ड टेस्ट प्रणाली से गुजरना होगा। मंडल मुख्यालय पर जनवरी के आखिर से फरवरी माह के पहले सप्ताह तक यह प्रणाली क्रियाशील हो जाएगी। राज्य सरकार ने इस प्रणाली के एक्टिव करने में एक वाहन निर्माता कंपनी की मदद ली है। जिसने अपने स्तर का कार्य पूरा कर दिया है। सूत्रों का दावा है कि ट्रैक, कैमरे और सेंसर प्रणाली की क्रियाशीलता जांचने के लिए एक उच्च स्तरीय टीम आने वाली है, जो नई प्रणाली का परीक्षण करेगी। विभाग के जानकारों का कहना है कि इस प्रणाली के तहत आवेदक के ड्राइविंग टेस्ट के दौरान गाड़ी चलाने के दौरान वाहन में स्थापित कैमरा रियल टाइम रिकॉर्डिंग करेगा। जबकि, खंभों पर लगाए गए सेंसर बेस्ड कैमरे वाहन की चाल और टेस्ट देने वाले की हर गतिविधि कैद करेंगे। प्रक्रिया पूरी होने के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर परिणाम को लेकर संदेश मिल जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें