डॉ. महेश दिवाकर को प्रो. आदेश्वरराव शिखर सम्मान
विशाखापट्टनम में प्रो. आदेश्वरराव शिखर सम्मान 2024 से साहित्यभूषण डॉ. महेश दिवाकर को सम्मानित किया गया। उन्हें हिंदी भाषा एवं साहित्य में विशेष योगदान के लिए यह सम्मान आंध्रप्रदेश विश्वविद्यालय के...
साहित्यभूषण डॉ. महेश दिवाकर को विशाखापट्टनम में विशाखा हिंदी परिषद द्वारा प्रो. आदेश्वरराव शिखर सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। उप्र सरकार से साहित्यभूषण सम्मान पाने वाले डा. महेश दिवाकर को आंध्रप्रदेश विश्वविद्यालय, विशाखापट्टनम के हिंदी विभाग के सभागार में हुए समारोह में हिंदी भाषा एवं साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया। विशाखा परिषद के संस्थापक अध्यक्ष व पूर्व आचार्य डॉ. एसएम इकबाल, प्राचार्य एवं हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. ए. नरसिंहराव, प्रो. एस शेषा रत्नम, प्रो. जे विजया भारती, प्रो. अर्जुन पांडेय, डॉ. सुरेश चंद्र शुक्ल, कैप्टन अनुराग राघव, डॉ. शिवम तिवारी, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. जेपी राजपूत, डॉ. नूरी राघव आदि ने डॉ. महेश दिवाकर को इस सम्मान से विभूषित किया। सम्मान स्वरूप उन्हें संस्था की ओर से शाल व सम्मान पत्र आदि दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।