डॉ देवेंद्र पाल इंटर कालेज दे चुका है कई टॉपर
Moradabad News - शाहबाद रोड पर स्थित डॉक्टर देवेंद्र पाल इंटर कॉलेज ने कई टॉपर दिए हैं, जिनमें से कुछ उच्च पदों पर हैं। 2018-19 में, कॉलेज के छात्रों ने प्रदेश स्तर पर मेरिट में स्थान पाया। अभिषेक अब एनडीए में...

नगर के शाहबाद रोड स्थित डॉक्टर देवेंद्र पाल इंटर कॉलेज अब तक प्रदेश स्तर के कई टॉपर दे चुका है। टॉपर छात्र कई उच्च पदों पर विराजमान है। वर्ष 2018-19 में कॉलेज में तीन बच्चे प्रदेश लेवल पर मेरिट में स्थान पाए थे। जिसमें दो इंटर, एक हाई स्कूल में प्रदेश लेवल पर आया था। इंटर में तीसरे स्थान पर अभिषेक रहा था जो अब एनडीए में लेफ्टिनेंट मिलिट्री ऑफिसर है। इंटर में सातवीं रैंक प्राप्त करने वाला सचिन आईआईटी रुड़की से बीटेक करने के बाद 50 लाख रुपए सालाना की पोस्ट पर है। हाई स्कूल में प्रदेश स्तर पर आठवीं रैंक प्राप्त करने वाला सचिन यादव एसएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर चुका है। इंटर में प्रदेश की लिस्ट में आने वाला दीपांशु चौधरी कस्टम इंस्पेक्टर बन चुका है। अब तक उत्तर प्रदेश पुलिस में 78 बच्चे ज्वाइन कर चुके हैं। प्रधानाचार्य शीतल प्रताप सिंह ने बताया कि बच्चों को प्रदेश लेवल तक पहुंचने में अध्यापकों की लगन के साथ ही स्वयं भी उनकी देखरेख की जाती है। 18 फरवरी को पहले ही उन्होंने डायरी में बच्चों की प्री बोर्ड परीक्षा लेने के बाद उनके नंबरों को क्लियर कर दिया था। अब बोर्ड परीक्षा परिणाम में दो या तीन नंबर आगे पीछे ही आए हैं और बेहतर रिजल्ट दिया है।
फोटो सहित
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।