महिलाओं को जुल्म की चुभन दे रही शक की 'सुई'
महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा के तहत सशक्त बनाने के प्रयासों के बीच, घरेलू हिंसा की गंभीर समस्या सामने आ रही है। पति अक्सर पत्नी के चरित्र पर शक करके उन्हें मारपीट का शिकार बना रहे हैं। मनोरोग विशेषज्ञों...
सामाजिक सुरक्षा के मामले में महिलाओं को अधिक सशक्त बनाने के चल रहे प्रयासों के बीच उनकी जिंदगी को बेहतर बनाने की अपेक्षाओं से जुड़ी गंभीर चिंता तमाम महिलाओं के उनके घर में ही सुरक्षित नहीं होने के तौर पर सामने आ रही है। महिलाओं को घरेलू हिंसा का दंश झेलना पड़ रहा है और इसे अंजाम देने में खुद उनके पति ही सक्रिय रूप से भागीदार बन रहे हैं। पत्नी के चरित्र पर शक करके उनके साथ मारपीट करने में पति बड़े कसूरवार के रूप में सामने आ रहे हैं। मनोरोग विशेषज्ञों के पास ऐसे मामले लगातार आ रहे हैं जिसमें शक के बिना पर महिलाएं अपने पति के हाथों मारपीट का शिकार हो रही हैं। चिकित्सकों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करके शराब के नशे में उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। पति के हाथों पीड़ित पत्नी के गंभीर मानसिक अवसाद, साइकोसिस से पीड़ित होने के केस सामने आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।