घरेलू विवाद में विवाहिता ने जहर खाकर दी जान
Moradabad News - मुरादाबाद के विद्यानगर में घरेलू विवाद के कारण एक विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने उसकी पिटाई की और जहर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और कहा कि...
मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के विद्यानगर में घरेलू विवाद के कारण विवाहिता ने जहर खाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने सास, ननद, देवर समेत अन्य लोगों पर मारपीट कर जहर देने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि अभी किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती की शादी सिविल लाइंस थाना के हरथला चौकी क्षेत्र निवासी युवक से दस साल पहले हुई थी। उसके दो बेटे भी हैं। पति लाकड़ी फाजलपुर क्षेत्र स्थित एक्सपोर्ट फर्म में मजदूरी करता है। बताया कि शुक्रवार दोपहर के समय विवाहिता का ससुरालियों से विवाद हुआ था। उस समय पति अपनी ड्यूटी पर गया था। विवाद के बाद रात करीब साढ़े आठ बजे विवाहिता ने घर पर ही कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया। परिवार वालों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर चले गए। अस्पताल से सूचना मिलते ही हरथला चौकी प्रभारी सुनील राठी टीम के साथ युवक के घर पहुंच गए। तब तक मायके वाले भी आ गए। विवाहिता की मां ने बताया कि जब वह युवक के घर आई तो बेटी का शव पड़ा था। उसके घर वाले भाग गए थे। आरोप लगाया कि ससुराल वाले ने ही उनकी के साथ मारपीट की थी और उसे जहर दे दिया है। पुलिस ने किसी तरह उस समय मायके वालों को समझाबुझा कर शांत कराया। शनिवार दोपहर पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम में जहर से मौत की पुष्टि हुई है। एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि पारिवारिक विवाद के बाद महिला की जहर से मौत हुई है। अभी किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर जांच करके आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।