मानसरोवर कॉलोनी में घर में कुत्ते पालने को लेकर हंगामा
मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र की मानसरोवर कॉलोनी में एक दंपति पर कुत्ते पालने को लेकर हंगामा हुआ। मोहल्ले वालों ने आरोप लगाया कि 15 कुत्तों की भौंकने से उन्हें परेशानी हो रही है। पुलिस ने मौके पर...
मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र के मानसरोवर कॉलोनी के एक घर में कुत्ता पालने को लेकर मंगलवार रात जमकर हंगामा हुआ। मोहल्ले के लोगों ने दंपति पर अनावश्यक रूप से कुत्ते पालकर लोगों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझाकर लोगों को शांत कराया। मंगलवार देर शाम कालोनी में पटवई हाउस के पास एक घर के बाद मोहल्ले वालों की भीड़ जमा हो गई। सभी ने उस घर में रहने वाले दंपति पर लोगों को बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया। किसी ने इसकी सूचना 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को दे दी। थोड़ी देर में ही यूपी डायल 112 पीआरपी पुलिस के साथ ही मझोला थाना पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने बताया कि रेलवे से रिटायर्ड महिला और बैंक से रिटायर्ड उनके पति इस घर में रहते हैं। दोनों ने करीब 15 कुत्ते पाल रखे हैं। ये कुत्ते रात भौंकते और रोते हैं, जिसके कारण जीना दुश्वार हो गया है।
इनके घर के ठीक सामने रहने वाले नीरज अग्रवाल की ब्रेन की सर्जरी हुई है। डॉक्टर ने उन्हें आराम करने को कहा है। पत्नी कविता अग्रवाल ने बताया कि कुत्तों के लगातार रोने और भौंकने से उनके पति और पूरा परिवार ठीक से आराम तक नहीं कर पाता है। पूरे मोहल्ले के लोग इससे परेशान हैं। मंगलवार रात आठ बजे भी जब कुत्ते भौंकने लगे तो मोहल्ले वालों का गुस्सा फूट पड़ा। सभी उस महिला के घर के बाहर एकत्रित होकर पुलिस बुला लिए और कुत्तों को वहां से पकड़वाने की मांग शुरू कर दिए। मोहित छाबड़ा, डॉ.बबिता, गौरव अग्रवाल ने भी कुत्तों की आवाज से पूरे मोहल्ले के परेशान होने की बात कही।
इस दौरान पार्षद सुधीर सेठ भी वहां पहुंचे और लोगों की समस्या को जायजा बताते हुए कहा कि नगर निगम में लिखित सूचना दे दी है। वहां से टीम आकर जांच करेगी कि कुत्ते पालने वाले दंपति के पास कोई लाइसेंस है या नहीं। यह भी चेक कराया जाएगा कि उनका वैक्सीनेशन आदि हुआ है या नहीं। मझोला एसएचओ मोहित चौधरी ने बताया कि मानसरोवर कालोनी में एक घर में कई कुत्ते हैं। उसी को लेकर मोहल्ले वाले मकान मालिक से शिकायत करने पहुंचे थे। सूचना पर पुलिस ने वहां पहुंच कर सभी को शांत करा दिया। नगर निगम को सूचना दे दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।