चिकित्सकों ने ट्रैक्टर के नीचे दबे तीन बच्चों को बचाया
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांठ के चिकित्सकों तथा कर्मचारियों की सजगता से सरिए के ट्रैक्टर के नीचे दबे तीन बच्चों की जान बच गई। तहसील क्षेत्र के ...
कांठ। हिन्दुस्तान संवाद
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांठ के चिकित्सकों तथा कर्मचारियों की सजगता से सरिए के ट्रैक्टर के नीचे दबे तीन बच्चों की जान बच गई। तहसील क्षेत्र के ग्राम मुख्त्यारपुर नवादा के निकट ऊमरी कलां निवासी तीन बच्चे सरिये के ट्रैक्टर के नीचे दब गए थे। जिनपर सीएचसी कांठ की एंबुलेंस में बैठे चिकित्सक डॉ जुल्फिकार, राहुल यादव एवं शुभम की नजर पड़ गयी। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा तीनों बच्चों को सरियों से मुक्त कराया। साथ ही एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। जहां बीपीएम चंद्रशेखर यादव, फार्मासिस्ट किशन कठैत ने उनका प्राथमिक इलाज किया। स्वास्थ्य कर्मियों ने तीनों बच्चों के परिजनों को मामले की सूचना दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।