Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsDM Anuj Singh Chairs E-Lottery Selection for Agricultural Machinery Grants

ई-लाटरी से अनुदान पर कृषि उपकरण पाने वाले चयनित

Moradabad News - कलक्ट्रेट सभागार में डीएम अनुज सिंह की अध्यक्षता में कृषि यंत्र खरीद के लिए ई-लाटरी आयोजित की गई। 227 किसानों में से 57 का चयन किया गया, जबकि 50 प्रतिशत को प्रतीक्षा सूची में रखा गया। चयनित किसानों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 17 Jan 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on

कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को डीएम अनुज सिंह की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना पार्ट दो एवं प्रमोशन ऑफ़ एग्रीकल्चर फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट योजना में अनुदान पर यंत्र क्रय करने वालों का चयन ई-लाटरी से किया गया। जिसमें जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के पदाधिकारी एवं आवेदन कृषक उपस्थित रहे। उप कृषि निदेशक संतोष कुमार द्विवेदी ने कृषकों का स्वागत करते हुए ई-लाटरी करने की पूर्ण प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक बताया। कुल 227 आवेदनकर्ता किसानों के सापेक्ष लक्ष्य के अनुसार 57 किसानों के टोकन कन्फर्म कर चयन किया गया। 50 प्रतिशत आवेदनकर्ता किसानों की प्रतिक्षा सूची तैयार की गई। टोकन कन्फर्म होने की सूचना कृषकों के मोबाईल पर पोर्टल के माध्यम से भेजी गयी है। उप कृषि निदेशक ने चयनित किसानों से अपील की कि निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत कृषि विभाग के पोर्टल पर दर्ज सूचीबद्ध कम्पनियों/निर्माताओं से एवं लेजर कटिंग सिरियल नम्बर वाले ही कृषि यन्त्र क्रय कर, बिल विभागीय पोर्टल पर अपलोड करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें