Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsDistrict Magistrate Anuj Singh Expresses Discontent Over CDPO Performance in Child Development Meeting

कुपोषित बच्चों के परिवार की भी प्रोफाइलिंग करें सीडीपीओ : जिलाधिकारी

Moradabad News - जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की बैठक में सीडीपीओ की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। उन्होंने कुपोषित बच्चों की प्रोफाइलिंग, आंगनबाड़ी केंद्रों के बर्तनों की स्थिति, और स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 11 Dec 2024 06:45 PM
share Share
Follow Us on

जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की बैठक में सीडीपीओ की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सभी सीडीपीओ कुपोषित बच्चों के परिवार की प्रोफाइलिंग करें। आंगनबाड़ी सेंटरों में इस्तेमाल होने वाले बर्तनों की स्थिति को भी परखें। उन्होंने कहा कि समस्त चिकित्साधिकारी एवं सीडीपीओ आपसी तालमेल बनाकर कार्य करें। बैठक में एनआरसी एडमिशन, ई-कवच पोर्टल पर विभिन्न सूचकांकों की स्थिति के संबंध में चर्चा की गई। कुपोषित बच्चों की मॉनीटरिंग के संबंध में, आपरेशन कायाकल्प के संबंध में जिलाधिकारी ने विस्तार से चर्चा की। जिलाधिकारी ने पुष्टाहार एवं बाल विकास संबंधी कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सीडीपीओ की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए फील्ड में निकलकर बाल विकास संबंधी योजनाओं की अच्छे से मॉनीटरिंग करके स्थिति में सुधार लाने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कुपोषित बच्चों के परिवारों की प्रोफाईलिंग भी करें और बच्चों के भोजन संबंधी आदतों एवं व्यवहार पर नियमित रुप से मॉनीटरिंग करें। जिससे उनकी खामियों को सुधारा जा सके। सभी सीडीपीओ कुछ नया और सकारात्मक कार्य करें। इसके साथ जिलाधिकारी ने जिला पंचायतीराज अधिकारी से कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के भवन सुधारे जाएं। एनीमिया मुक्त भारत, आंगनबाड़ी केंद्रों के जीर्णोद्धार, सैम एवं मैम बच्चों की मॉनीटरिंग आदि विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कुलदीप सिंह, एसीएमओ, डीपीआरओ, समस्त चिकित्साधिकारी, सीडीपीओ सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें