नर्सों का 'शतक', अब बंद नहीं होगा अस्पताल का फ्लोर
Moradabad News - मंडल स्तरीय जिला अस्पताल में नर्सों की संख्या बढ़कर सौ हो गई है, जिससे अब किसी फ्लोर को बंद नहीं किया जाएगा। पहले नर्सों की कमी के कारण हर साल एक फ्लोर बंद होता था, लेकिन अब मरीजों को बेहतर चिकित्सा...
मंडल स्तरीय जिला अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है। जिला अस्पताल में कार्यरत नर्सों की संख्या बढ़कर अब सौ तक पहुंच गई है। अब अस्पताल का कोई फ्लोर बंद करने की नौबत नहीं आएगी। नर्सों का शतक लगना मरीजों के लिए राहत भरा होगा। किसी समय में अस्पताल में नर्सों की संख्या कम रहने के चलते एक फ्लोर कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया जाता था लेकिन, अब ऐसी नौबत नहीं आएगी। जिला अस्पताल के चीफ फार्मासिस्ट एवं यूपी फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष संदीप बडोला ने बताया कि कुछ वर्ष पहले जब नर्सों की संख्या सिर्फ बीस या इससे भी कम थी तब हर साल 25 दिसंबर से कुछ दिनों के लिए अस्पताल का एक फ्लोर बंद कर दिया जाता था। कार्यरत नर्सों की संख्या इससे पांच गुना तक बढ़ जाने से अब अस्पताल के एक ही फ्लोर पर 20 नर्सें ड्यूटी पर मौजूद रहती हैं। जिसके चलते वार्डों में भर्ती मरीजों को अच्छी सुविधा मिल रही है।
नर्सों की संख्या बढ़ने से वार्डों में सभी मरीजों तक चिकित्सा सेवाएं बेहतर रूप में मिलना सुनिश्चित कराने में मदद मिलेगी। प्रत्येक फ्लोर पर नर्सों की ड्यूटी लगाने में भी मरीजों की बेहतर देखभाल सुनिश्चित कराने पर फोकस रहेगा।
डॉ. संगीता गुप्ता, मुख्य चिकित्साधीक्षक, जिला अस्पताल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।