जरुरतमंदों को रजाई वितरित कीं
Moradabad News - ग्राम सिहारी लद्दाख में जरूरतमंद लोगों को रजाई का वितरण किया गया और चाय-समोसे की सेवा की गई। क्षेत्र के समाजसेवी खिलेंद्र मैथिल ने अपनी कमाई से जरूरतमंदों को बुलाकर रजाई बांटी। मुख्य अतिथि जयदेव मौर्य...
क्षेत्र के ग्राम सिहारी लद्दाख में जरूरतमंद लोगों को रजाई का वितरण किया गया और चाय समोसे की सेवा की गई। गांव के निवासी खिलेंद्र मैथिल विश्व हिंदू परिषद के पूर्व प्रखंड कार्य अध्यक्ष बिलारी तथा साथ ही साथ समाजसेवी ने अपने कमाई से कुछ अंश निकालकर क्षेत्र के तथा ग्राम के कुछ जरूरतमंद लोगों को अपने आवास पर बुलाकर इस भीषण ठंड के मौसम में रजाई का वितरण किया। वहीं चाय और समोसे का भी वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के जिला समरसता प्रमुख जयदेव मौर्य ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि हमें अपनी कुल कमाई का कुछ अंश निकालकर उसे जरूरतमंद लोगों को देना चाहिए, जिससे समाज में समानता आएगी। इस दौरान अमरपाल शर्मास भूरे शर्मा, गेंदन लाल शर्मा, फूलचंद शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, मोहित शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, शारदा शर्मा आदि सहित अनेकों मौजूद रहे।
फोटो सहित
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।