Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsDistribution of 450 Property Titles under Swamitva Scheme in Bilari Tehsil

स्वामित्व योजना समारोह में 450 घरौनियों का वितरण

Moradabad News - शनिवार को बिलारी तहसील सभागार में स्वामित्व योजना के तहत 450 घरौनियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। एसडीएम प्रीति सिंह और अन्य अधिकारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 18 Jan 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on

शनिवार को तहसील सभागार में स्वामित्व योजना समारोह में 450 घरौनियों का वितरण किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव घरौनी वितरण समारोह का प्रसारण भी दिखाया गया। शनिवार को तहसील सभागार में एसडीएम प्रीति सिंह की अध्यक्षता में घरौनी वितरण समारोह स्वामित्व योजना घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं गजेंद्र सिंह, पूर्व नगर मंडल महासचिव एवं वाल्मीकि समाज के चौधरी मुकेश चौधरी,आशुतोष अग्रवाल के सहयोग से एसडीएम प्रीति सिंह और तहसीलदार भूपाल सिंह ने 450 किसानों को घरौनी का वितरण किया । इस दौरान समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन के भाषण के अंश भी दिखाए गए, जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि घरौनी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो किसानों के लिए बहुत मददगार साबित होगा। इससे गांव में संपत्ति विवाद खत्म होगा और भाईचारे का माहौल बनेगा औैर जीविका आगे बढ़ाने के काम आएगा। इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह योजना मजबूती देगा।

---------------

बिलारी तहसील पर किया गया घरौनी का वितरण

::फोटो ::

बिलारी। तहसील सभागार में स्वामित्व योजना के तहत घरोनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर भारी तादात में चयनित ग्रामीण तहसील सभागार पहुंचे जहां उन्हें घरौनियों का वितरण किया गया।

शनिवार को तहसील मुख्यालय पर लगने वाला संपूर्ण समाधान दिवस शासन के आदेश के मुताबिक स्थगित कर दिया गया। शनिवार को घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें अनेकों गांव की ग्रामीण पहुंचे। जहां उन्हें सरकार की योजना के तहत घरौनियों का वितरण किया गया। पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। उन्होंने घरौनियों का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान भारी तादाद में ग्रामीण अंचल के लोग पहुंचे, जहां उन्हें घरौनियां वितरित की गई। इस मौके परनायब तहसीलदार विजय कुमार श्रीवास्तव, पीयूष कुमार के अलावा यशपाल सिंह गिरि, राजीव कुमार आदि सहित अनेकों मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें