Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsDirector Accuses Employee of Data Theft and Assault at Scholars Den Coaching Center

कोचिंग सेंटर से कर्मचारी ने चुराया डाटा, केस दर्ज

Moradabad News - कांठ रोड स्थित स्कालर्स डेन कोचिंग सेंटर के निदेशक ने एक कर्मचारी पर डाटा और अध्ययन सामग्री चोरी का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपी ने पूछने पर मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 19 Jan 2025 10:23 PM
share Share
Follow Us on

कांठ रोड स्थित कोचिंग सेंटर स्कालर्स डेन के डायरेक्टर ने अपने ही एक कर्मचारी पर डाटा और स्टडी मैटेरियल चोरी का आरोप लगाया है। डायरेक्टर के अनुसार पूछने पर आरोपी ने मारपीट भी की। शिकायत पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार युवराज रेजीडेंसी निवासी विवेक ठाकुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कांठ रोड पर स्कालर्स डेन नाम से कोचिंग संस्थान चलाते हैं। जिसमें जगदीश प्रसाद सेन एकेडमिक रिसोर्स की जिम्मेदारी बतौर एकडमिक मैनेजर देखते हैं। आरोप लगाया कि जगदीस प्रसाद ने संस्था के छात्रों का डाटा और स्टडी मैटेरियल, प्रश्नपत्र आदि दूसरे संस्थानों को भेजने का काम किया है। शनिवार को आयोपी जगदीश प्रसाद ने सुनियोजित तरीके से दोपहर बाद 4:22 बजे चार जीबी से अधिक डाटा अपने ऑफिस के कंप्यूटर से अपनी ईमेल आईडी पर अपलोड कर लिया। इसके बाद शाम छह बजे इस्तीफा देकर जाने लगा। विवेक ठाकुर के अनुसार उन्होंने बिना किसी नोटिस के तुरंत संस्था छोड़ने का कारण पूछा तो वह आनाकानी करने लगा। विवेक ठाकुर का दावा है कि शक होने पर छानबीन कराई तो जगदीप प्रसाद के मोबाइल और कंप्यूटर से कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए। पता चला कि संस्था महतवपूर्ण जिम्मेदारी वाले पदों के लिए जो सिक्योरिटी चेक रखती है उसे पांच जनवरी से ही ब्लॉक कर दिया था। हजारों पन्नों का स्टडी मैटेरियल और छात्रो के लिए आईआईटी और नीट के लिए तैयार प्रश्नपत्र भी अपने मेल पर भेज रखे थे। इस बारे में जगदीश से विस्तार से पूछने पर प्रयास किया तो वह गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। आरोप है कि संस्थान के स्टाफ धर्मेंद्र और सिक्योरिटी कार्ड को धक्का देकर वह वहां से भाग गया। पीछा करके संस्थान के लोगों ने उसे साई मंदिर रोड से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी जगदीश प्रसाद सेन के खिलाफ धोखाधाड़ी,चोरी, मारपीट और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है, सारी धाराएं गैरजमानती थी इसलिए थाने से ही नोटिस देकर छोड़ दिया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें