Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsDigital X-Ray Machine in Moradabad Hospital Breaks Down Again Repairs Awaiting Parts from Spain

संकट : अब स्पेन से पुर्जा आने पर चलेगी डिजिटल एक्सरे मशीन

Moradabad News - मुरादाबाद के मंडलीय जिला अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन फिर से खराब हो गई है। साइरैक्स कंपनी के इंजीनियरों ने बताया कि मशीन की मरम्मत के लिए स्पेन से पुर्जा आना आवश्यक है, जिसमें 1 से 1.5 महीने का समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 13 Jan 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on

मुरादाबाद। मंडलीय जिला अस्पताल में मरीजों का डिजिटल एक्सरे कर रही मशीन फिर से खराब हो गई है। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में उपकरणों की मरम्मत के लिए अधिकृत साइरैक्स कंपनी के इंजीनियरों ने इसकी जांच के बाद साफ कह दिया कि स्पेन से पुर्जा आने पर ही मशीन ठीक हो सकेगी। जिसमें एक से डेढ़ महीने तक का वक्त लग जाएगा। जिला अस्पताल में कुछ अरसा पहले भी डिजिटल एक्सरे मशीन ठप हो गई थी। यह मशीन स्पेन से आयातित हुई है। साइरैक्स कंपनी के इंजीनियरों ने स्पेन से इसका पुर्जा मंगाए जाने की जरूरत बताई थी। हिन्दुस्तान ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। प्रशासन के हस्तक्षेप पर साइरैक्स कंपनी के इंजीनियर दोबारा पहुंचे और देश में ही निर्मित पुर्जा लगाकर मशीन को चालू कर दिया। अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉ.राजेंद्र कुमार ने बताया कि साइरैक्स कंपनी के इंजीनियरों ने मशीन की जांच करने के बाद इस बार स्पेन से ही पुर्जा आने पर इसके ठीक होने की बात कही है। अब सभी मरीजों की जांच का दारोमदार अस्पताल में संचालित कन्वेंशनल एक्सरे मशीन पर आ गया है। इस मशीन के जरिये मेडिकोलीगल से संबंधित व अस्पताल के वार्डों में भर्ती मरीजों की एक्सरे जांच कराने पर ही फोकस किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें