Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादDiabetic Retinopathy Screening Project Launched at CL Gupta Eye Institute in Moradabad

नेत्र संस्थान में रेटिनोपैथी स्क्रीनिंग का आगाज

मुरादाबाद के सीएल गुप्ता नेत्र संस्थान में डायबेटिक रेटिनोपैथी स्क्रीनिंग प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह ने इसका उद्घाटन किया। यह प्रोजेक्ट सेवा फाउंडेशन द्वारा वित्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 24 Aug 2024 12:35 PM
share Share

मुरादाबाद। डायबिटीज से पीड़ित मरीजों को आंखों में अंधेपन का खतरा बढ़ जाता है। चिकित्सक इसे डायबेटिक रेटिनोपैथी के तौर पर परिभाषित करते हैं। इस समस्या की समय रहते जांच से स्थितियां ज्यादा बिगड़ने से बच सकती हैं-इसी को ध्यान में रखकर सीएल गुप्ता नेत्र संस्थान में डायबेटिक रेटिनोपैथी स्क्रीनिंग प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई। शनिवार को इसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.कुलदीप सिंह ने किया। नेत्र संस्थान की वाइस चेयरपर्सन डॉ.आशी खुराना ने बताया कि प्रोजेक्ट को सेवा फाउंडेशन द्वारा वित्त पोषित किया गया है जो इसके माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में योगदान दे रहा है। डॉ.पद्मजा कुमारी ने डायबेटिक रेटिनोपैथी पर विशेष क्लास आयोजित की। लोकेश चौहान ने प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सेवा फाउंडेशन के कुलदीप सिंह ने इसकी अहमियत बताई। डॉ.पीयूष कोहली ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें