श्री कृष्ण की महिमा का गुणगान किया
Moradabad News - मुरादाबाद के खुशहालपुर में सत्संग परिवार मंडल ने ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर में भजन और संकीर्तन का आयोजन किया। महिलाओं ने श्री कृष्ण की महिमा का गुणगान किया और प्रार्थना की। अंत में पहलगाम में आतंकी...

मुरादाबाद। सत्संग परिवार मंडल खुशहालपुर ने बुधवार को ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर में सत्संग एवं संकीर्तन किया। महिलाओं ने भजनों के माध्यम से श्री कृष्ण की महिमा का गुणगान किया। उन्होंने बताया कि भगवान श्री कृष्ण अंतर यामी और पालनहार हैं। यह जिसकी भक्ति से प्रसन्न हो जाते हैं उसे भक्ति प्रदान कर उसकी मुक्ति का मार्ग प्रशस्त कर देते हैं। अंत में पहलगाम में हुई आतंकी घटना में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। व्यवस्था में भावना भटनागर, मंजू रावत, रजनी सक्सेना, विभूति, पूनम,स्वाति, प्रेमा, शांति, कुंती, रेखा आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।