बसौड़े मेले के दूसरे दिन मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Moradabad News - कपूर कंपनी के हुल्का देवी माता के मंदिर पर चौदह दिवसीय बसौड़ा मेला शुरू हुआ। दूसरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ ने सुबह छह बजे कपाट खुलने से पहले ही कतार लगाई। भक्तों ने माता को भोग अर्पित किया और जयकारे...

कपूर कंपनी स्थित हुल्का देवी माता के मंदिर पर चौदह दिवसीय बसौड़ा मेला आरंभ हुआ। जिसके दूसरे दिन सुबह छह बजे मंदिर के कपाट खुलने से पहले ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर से फव्वारा चौक तक कतार लग गई। मंदिर खुलते ही शीतला माता का जयघोष गूंजने लगा। श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ माता को बासी भोजन का भोग लगाया और लोगों ने कौड़ी, बताशे आदि का प्रसाद चढ़ाया। बच्चों ने मेले का आनंद भी लिया। शनिवार से शुरू हुए मेले के दूसरे दिन श्रद्धालुओं की कतार फव्वारा चौक तक नजर आई। वहीं तड़के ही लोग मंदिर में माता शीतला का श्रृंगार करने के लिए पहुंचे। मंदिर में आरती के बाद कपाट खोले तब तक मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। उन्होंने कतारबद्ध होकर जयकारों के साथ माता के दर्शन किये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।