Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsDevotees Celebrate Navratri with Worship of Goddess Kali Ratri

मां कालरात्रि की पूजा के लिए मंदिर में लगी रही कतारें

Moradabad News - भक्तों ने मां दुर्गा की सातवीं शक्ति मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की और सुख समृद्धि की प्रार्थना की। मंदिरों और घरों में भजन कीर्तन किए गए। विभिन्न मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही और मां की विशेष...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 4 April 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
मां कालरात्रि की पूजा के लिए मंदिर में लगी रही कतारें

मां दुर्गा की सातवीं शक्ति मां कालरात्रि की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। भक्तों ने उपवास रखकर घर परिवार की सुख समृद्धि की प्रार्थना की। मंदिरों और घरों माता रानी को प्रसन्न करने के लिए भजन कीर्तन किए गए। शुक्रवार को को चैत्र नवरात्र पर मां दुर्गा के सप्तम स्वरूप मां कालरात्रि की भक्तों ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर घर परिवार की सुख समृद्धि की प्रार्थना की और आशीर्वाद लिया। भक्तों ने घरों पर माता रानी की विशेष पूजा अर्चना के साथ उपवास रखा। सुबह से ही नगर के मोहल्ला पीपल टोला स्थित श्री शिवधाम पंचशील मंदिर,होली का मंदिर,बड़ा बाजार स्थित खाकेश्वर मंदिर, एसडीएच इंटर कॉलेज के पास स्थित दुर्गा मंदिर, तहसील स्थित शिव मंदिर, मोहल्ला जोशियांन स्थित हरिहर मंदिर व देहात क्षेत्र में मंदिरों पर माता की पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। शाम को मंदिरों और घरों पर मां कालरात्रि को प्रसन्न करने के लिए महिलाओं ने भजन कीर्तन किए। मंदिरों पर मां दुर्गा की विशेष आरती की गई। मंदिरों में सुबह से शाम तक घंटे घडियाल बजते रहे। जिससे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें