सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष बने देवेन्द्र नाग पाल
उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर महासंघ का वार्षिक चुनाव में देनेन्द्र नागपाल ने अपने प्रतिद्वंद्वी राकेश दानव को 16 मतों से हराकर सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष बने। सफाई मजदूरों ने नवनिर्वाचित संगठन अध्यक्ष...
उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर महासंघ का वार्षिक चुनाव में देनेन्द्र नागपाल ने अपने प्रतिद्वंद्वी राकेश दानव को 16 मतों से हराकर सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष बने। सफाई मजदूरों ने नवनिर्वाचित संगठन अध्यक्ष को फूल मालाओ से स्वागत फहनाकर ढोल नगाड़ो के साथ नगर के मुख्य मार्गों से जुलूस निकाला। शनिवार को सफाई मजदूर संघ के कार्यालय पर चुनाव अधिकारी सुंदर लाल भील और मुकेश चौधरी की देखरेख में सफाई मजदूर संघ का वार्षिक चुनाव शुरू हुआ। जिसमें संगठन के 84 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जिसमें राकेश दानव मात्र 34 मत मिल सके और उनके प्रतिद्वंद्वी देवेन्द्र नागपाल ने 50 मत प्राप्त कर 16 मतों से मात देकर अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा कर लिया। नवनिवार्चित अध्यक्ष देवेन्द्रनाग पाल के विजयी घोषित होने पर उनके समर्थकों ने उनका फूल मालाओ के साथ स्वागत किया। चुनाव अधिकारी सुंदरलाल भील ने बताया कि संगठन का चुनाव शांति पूर्ण संपन्न हुआ। नवनिर्वाचित अध्यक्ष का कार्याकाल 1 जनवरी 2020 से शुरू होगा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष देवेन्द्र नागपाल ने बताया कि शीघ्र ही कमेटी का गठन किया जाएगा और प्रत्येक सफाई कर्मचारी के हित के लिए कार्य किया जाएगा। इस मौके पर राजकुमार राजा, राकेश हमराही, अशोक सम्राट, राधेलाल, मुन्नू, जयप्रकाश, देव सिंह, संजय, रजनेश, सुभाष कुमार, विकास नागपाल, धर्मेन्द्र महेश, भगत, नरेश कुमार, रेखा, निर्देश, ज्योति, सुरेखा, सुमन, सुशीला, आशु आदि ने मिठाई वितरण कर खुश जाहिर की। पूर्व अध्यक्ष राकेश दानव को 16 मतो से मात देकर देवेन्द्रनाग पाल का अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जाफोटो 2 सफाई मजदूर महासंघ का नवनिर्वाचित अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।