गायत्री परिवार ने मनाया देवउठनी एकादशी पर्व
बिलारी में प्रेम शांति सदन में देवउठनी एकादशी पर्व पर गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया। इस दिन भगवान विष्णु की योग निद्रा से जागने का महत्व है। आचार्य विजय पाल सिंह राघव ने बताया कि इस दिन भगवान...
बिलारी। नगर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित प्रेम शांति सदन में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से जुड़े लोगों ने देवउठनी एकादशी पर्व पर गायत्री यज्ञ किया। बताया कि इस दिन भगवान विष्णु अपनी योग निद्रा से उठकर सृष्टि का संचालन देखते हैं। साथ ही साथ शालिग्राम और तुलसी विवाह भी होता है। मंगलवार को देवउठनी एकादशी का महत्व बताते हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के वरिष्ठ कार्यकर्ता आचार्य विजय पाल सिंह राघव ने कहा कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार देवउठनी एकादशी के दिन ही सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु चार माह की योगनिंद्रा से जागकर पुन सृष्टि के संचालन को देखते हैं। इस दिन भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह भी कराया जाता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आदित्य राघव ,मनोज कुमार, अनिल चौहान, वीरेश कुमार, शिवम कुमार, अनिकेत, अंकित कुमार ,श्याम मौर्य, रुचि राघव,सजल राघव, सुषमा राघव, संगीता, सीनू, गोरिया रानी ,सलोनी , माया कुमारी,कुमारी आकांक्षा, सोनी कुमारी, राधा आदि सहित अन्य गायत्री परिवार के लोगों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।