डिप्टी सीएम केशव प्रसाद कल करेंगे पन्ना प्रमुखों की बैठक
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में चुनावी तैयारियों और मतदान की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। भाजपा जिलाध्यक्ष...
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे। पार्टी नेता एक-एक वोट का गणित लगा रहे हैं। जिला स्तर के पदाधिकारियों की पूरी टीम को कुंदरकी में उतारा गया है। पन्ना प्रमुखों की भूमिका को अहम मानकर डिप्टी सीएम उन्हें संदेश देंगे। केशव प्रसाद मौर्य की बैठक को लेकर तैयारी हो गई है। उनकी कोई चुनावी जनसभा नहीं है। संगठनात्मक बैठक में उन्हें चुनाव में मतदान के दिन की तैयारियों की बैठक करनी है। जिसमें पन्ना प्रमुख बूथ के अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ तैयारियों की जानकारी लेंगे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक यहां अल्पसंख्यक मोर्चा के सम्मेलन में हिस्सा ले चुके हैं अब तैयारी दूसरे डिप्टी सीएम की बैठक की है। जिसमें केशव प्रसाद मौर्य पहुंच रहे हैं। डिप्टी सीएम पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक कर पार्टी प्रत्याशी रामवीर सिंह की चुनावी तैयारियों को परखने आ रहे हैं। इसके साथ ही वह अपनी मतदान के दिन की संगठन की रणनीति के बारे में जानकारी देंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश पाल ने बताया कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। अब वह 18 नवंबर को आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।