Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsDense Fog Hits Kundarki Area Early This Winter Affecting Traffic and Visibility

कुंदरकी में छाया घना कोहरा, बढ़ी ठंड

Moradabad News - सर्दी ने कुंदरकी क्षेत्र में नवंबर से ही असर दिखाना शुरू कर दिया है। घने कोहरे के कारण यातायात प्रभावित हुआ है। सोमवार की रात से कोहरा छाने लगा और दृश्यता 30 से 40 मीटर तक सीमित रही। लोग ठंड से बचने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 27 Nov 2024 02:12 AM
share Share
Follow Us on

सर्दी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। अमूमन दिसंबर में घना कोहरा होता है, लेकिन इस बार नवंबर माह से ही घना कोहरा छाने लगा है। मंगलवार को सुबह पूरा कुंदरकी कोहरे की चादर से लिपटा रहा। कुंदरकी क्षेत्र में नवंबर में ही कोहरा छाया रहा, जिसका असर यातायात पर देखने को मिला। सोमवार की रात से ही कोहरा छाने लगा। जब लोगों की नींद खुली तो सुबह और अधिक बाहर घना कोहरा देखने को मिला। कुंदरकी में मुरादाबाद चन्दौसी हाइवे पर छोटे बड़े वाहन रेंगते नज़र आए। दृश्यता 30 से 40 मीटर तक सीमित रही, जिससे वाहनों की रफ्तार कम हो गई। वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलाना पड़ा। कुंदरकी कोहरे का असर दिनभर बना रहा वही लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहने नज़र आए।,वही ग्रामीण क्षेत्रों में शाम ढलते ही फिर से कोहरा की धुंध नज़र आने लगी।तो ग्रामीण क्षेत्र में सर्दी से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़े पहनने लगे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें