झटका : बिजली की कमजोर वायरिंग ने बंद कराया डेंगू वार्ड
Moradabad News - मुरादाबाद के मंडल स्तरीय जिला अस्पताल में बिजली की कमजोर वायरिंग के कारण डेंगू वार्ड बंद कर दिया गया है। अल्यूमिनियम की वायरिंग के कारण रूम हीटर नहीं जलाया जा सकता, जिससे मरीजों और स्टाफ को समस्या का...
मुरादाबाद। बिजली की कमजोर वायरिंग की वजह से मंडल स्तरीय जिला अस्पताल में मरीजों के लिए अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो जाने का मामला सामने आया। अस्पताल में डेंगू वार्ड का संचालन बंद कर दिया गया। अस्पताल प्रशासन ने वार्ड में बिजली की वायरिंग अल्यूमिनियम की होने का हवाला दिया। डेंगू वार्ड में डेंगू व बुखार से पीड़ित मरीज भर्ती किए जा रहे थे। प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉ. संगीता गुप्ता ने बताया कि वार्ड में कार्यरत स्टाफ और मरीजों के लिए रूम हीटर नहीं जला पाने की समस्या आई। इनडोर के एक हिस्से में बिजली की वायरिंग अल्यूमिनियम की होने के चलते हीटर व एसी चलाने से इसके फुंक जाने का खतरा है। डेंगू वार्ड में हीटर जलाना संभव नहीं होने के कारण इसे बंद कर दिया गया है। बुखार के मरीजों को अन्य वार्डों में भर्ती किया जाएगा।
अल्यूमिनियम की जगह कॉपर की वायरिंग होने पर ही रूम हीटर जलाना संभव हो सकता है। जिन वार्डों में अल्यूमिनियम की वायरिंग है वहां इसे बदले जाने के लिए शासन को बजट की मांग भेजी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।