Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादDengue and Malaria Cases Rise Amidst Heavy Rainfall in Moradabad

मल्टीप्लेक्स के शो में दिखेगा डेंगू-मलेरिया का 'डर'

मुरादाबाद में बारिश के बाद डेंगू और मलेरिया के मामलों में तेजी आई है। मलेरिया विभाग ने लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया है। इसके तहत मल्टीप्लेक्स में फिल्म के शो के दौरान डेंगू और मलेरिया से बचाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 18 Sep 2024 12:46 PM
share Share

मुरादाबाद। मच्छर जनित बीमारियों के सीजन में डेंगू और मलेरिया के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही में हुई बारिश से जगह-जगह जलभराव के हालात ने डेंगू व मलेरिया का कहर बेतहाशा बढ़ने का खतरा बढ़ा दिया है जिसके मद्देनजर मलेरिया विभाग ने मच्छर जनित इन दोनों खतरनाक बीमारियों से बचाव के लिए व्यापक स्तर से लोगों को सजग करने पर अपना फोकस बढ़ाया है। इसी के तहत रुपहले पर्दे पर भी लोगों को मौजूदा समय में डेंगू और मलेरिया के बढ़े खतरे व इससे बचाव को लेकर जागरूक किया जाएगा। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.पीएन यादव ने बताया कि डेंगू व मलेरिया के खतरे व इसकी रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने के मकसद से विभाग द्वारा स्लाइड तैयार कराई गई है जिसका प्रदर्शन मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में फिल्म के शो के दौरान अनिवार्य रूप से किया जाएगा। सिनेमा के प्रत्येक शो के दौरान इंटरवल के बाद इस स्लाइड का प्रदर्शन होगा।

बुखार होने पर अस्पताल में कराएं इलाज

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.पीएन यादव ने बताया कि डेंगू व मलेरिया बुखार के मौजूदा सीजन में बुखार आ जाने पर इसे गंभीरता से लें और अपने पास के सरकारी अस्पताल या फिर किसी योग्य डॉक्टर को दिखाकर इलाज शुरू कराएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें