Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsDemands for Equal Pay for Anganwadi Workers in Uttar Pradesh

दिल्ली-हरियाणा के बराबर मानदेय लेकर रहेंगे : शशिबाला

Moradabad News - आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिल्ली और हरियाणा के समान वेतन मिलने की मांग की जा रही है। गांधी जयंती पर लखनऊ में कार्यकत्रियों का सम्मेलन होगा। महासचिव शशिबाला ने कहा कि संगठन सरकार का विरोध नहीं करता,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 23 March 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली-हरियाणा के बराबर मानदेय लेकर रहेंगे : शशिबाला

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिल्ली और हरियाणा की तरह समान वेतन मिलना चाहिए। इसी के लिए हम सरकार का ध्यान खींच रहे हैं। गांधी जयंती के मौके पर कार्यकत्रियां लखनऊ में जुटेंगी। ये बातें रविवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन की प्रदेश महासचिव शशिबाला ने बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन सरकार का विरोध नहीं करता है। हम अपनी बात कहने के लिए बीते साल से सम्मेलन कर रहे हैं। इस साल गांधी जयंती पर कर्मचारी जागरण अभियान का समापन करेंगे। बताया कि आईसीडीएस खतरे में है। जबकि विभाग के कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। कर्मचारी और सहायिका का मानदेय बहुत कम है। बताया कि प्रदेश में 26 लाख कर्मचारी हैं। पेंशन की कोई योजना नही है, जबकि हरियाणा में कार्यकत्री की सेवानिवृत्ति पर सरकार की ओर से तीन लाख रुपये की सहायता राशि मिलती है। गुजरात राज्य हाईकोर्ट ने कर्मचारियों के हक में फैसला दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें