बेगमपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र में चिकित्सकों की तैनाती की मांग
ग्राम बेगमपुर में चार वर्ष से बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक तैनात करने को लेकर विश्व हिंदू महासंघ युवा के जिलाध्यक्ष द्वारा एसडीएम कांठ को...
कांठ। ग्राम बेगमपुर में चार वर्ष से बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक तैनात करने को लेकर विश्व हिंदू महासंघ युवा के जिलाध्यक्ष द्वारा एसडीएम कांठ को ज्ञापन सौंपा।
विश्व हिंदू महासंघ युवा के जिला अध्यक्ष नितिन कुमार गुर्जर की ओर से एसडीएम कांठ हिमांशु वर्मा को दिए ज्ञापन में बताया है कि शासन के आदेश पर 2014 में तहसील क्षेत्र में रामगंगा नदी के पास बने करीब आधा दर्जन गांवों के हजारों लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया था। चार वर्षों से इस स्वास्थ्य केंद्र में किसी भी चिकित्सक की तैनाती नहीं है। यह भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है, जिससे अनेक गांवों के हजारों लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोगियों को उपचार कराने के लिए करीब छह किलोमीटर दूर कांठ में आना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।