बिलारी में बनाया जाए आयुष चिकित्सालय
नागरिक परिषद बिलारी के प्रतिनिधियों ने भाजपा के सुरेश सैनी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें आयुष चिकित्सालय बनाने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि बाबा लक्ष्मण दास की...
नागरिक परिषद बिलारी के प्रतिनिधि मंडल ने बैंकट हॉल में भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेश सैनी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से संबोधित ज्ञापन सौंपा, जिसमें आयुष चिकित्सालय बनाने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया कि नगर में बाबा लक्ष्मण दास की जमीन गाटा संख्या 957 के तहत राजकीय भूमि उपलब्ध है। यह भूमि आयुष चिकित्सालय के लिए प्राप्त है। जुलाई 2024 को मंडल आयुक्त ने न्यायिक आदेश के तहत इस भूमि को राजकीय भूमि घोषित किया और नगर पालिका के प्रस्ताव के तहत राजकीय चिकित्सा विभाग को दिया गया, लेकिन भूमाफिया इस पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं, जल्द ही इस पर चिकित्सालय बनाया जाए ताकि नगर के लोगों को चिकित्सा की सुविधा मिल सके। इस दौरान भाजपा नेता सुरेश सैनी ने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में वह इस प्रस्ताव को देंगे। इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल में डॉ. राकेश रफीक, डॉ. जितेंद्र कुमार दक्ष, तिलक राज चांदना, राकेश कुमार जैन, प्रेम कुमार प्रेम, कौशल क्रांतिकारी, किशन लाल प्रजापति, ब्रज रतन सभासद, प्रवेश कुमार प्रजापति, गिरीश चंद्र सभासद, केपी सिंह राणा, प्रदीप वर्मा, डॉ. मेघपाल सिंह, रघुनाथ सक्सेना, हसीब अहमद, राहत जान, रवि शंकर, सोनू रत्नाकर आदि ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।