Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादDemand for Ayurvedic Hospital in Bilari Citizens Submit Petition to MLA

आयुष चिकित्सालय बनवाए जाने को विधायक को सौंपा पत्र

बिलारी में नागरिक परिषद ने गाटा संख्या 957 के अंतर्गत राजकीय भूमि पर आयुष चिकित्सालय बनाने की मांग की। पदाधिकारियों ने विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान को ज्ञापन सौंपा, जिसमें भू माफियाओं से जमीन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 27 Oct 2024 06:31 PM
share Share

बिलारी। नगर के डाक बंगले के निकट स्थित सपा कैंप कार्यालय पर रविवार को नागरिक परिषद बिलारी के पदाधिकारियों ने नगर के गाटा संख्या 957 के अन्तर्गत राजकीय भूमि पर आयुष चिकित्सालय बनवाने को लेकर मांग पत्र सौंपा। रविवार को सौंपे गए मांग पत्र में कहा कि नगर बिलारी में गाटा संख्या 957 के अन्तर्गत राजकीय भूमि उपलब्ध है, जिस पर भू माफिया जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करते हैं। बताया कि नगर वासियों ने संघर्ष कर जमीन को कब्जामुक्त कराया था। नागरिक परिषद बिलारी के अध्यक्ष प्रेम कुमार प्रेम ने विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान से मांग की उक्त खाली पड़ी भूमि पर शीघ्र आयुष चिकित्सालय बनवाए जाने की मांग की। विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने नागरिकों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनके वालिद बिलारी के प्रथम विधायक हाजी मोहम्मद इरफान साहब ने तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलकर बिलारी में आयुष चिकित्सालय बनवाने की मांग रखी थी।

कहा कि वह पुनः बिलारी की जनता की मांग को आगामी विधानसभा सत्र के दौरान प्रमुखता से उठाएंगे। साथ ही वह स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर भी नगर में आयुष चिक्तिसालय बनवाए जाने की मांग को सामने रखेंगे। ज्ञापन में भारतीय प्रधान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मोहम्मद उस्मान एडवोकेट, समाजवासेवी डॉ. राकेश रफीक, प्रेम कुमार प्रेम, डॉ. जितेन्द्र कुमार दक्ष, जागेन्द्र, मुकेश, हरेन्द्र, रविशंकर, सभासद रसीद पन्ना, पूर्व सभासद गजराम सिंह वाल्मीकि, सोनू रत्नाकर, प्रदीप वर्मा, अशोक सिंह, तिलक राज, शमशाद हुसैन आदि के हस्ताक्षर थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें