Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादDelhi Public Global School Celebrates Annual Function with Patriotic Themes

बलिदानियों और आजादी की लड़ाई के मंचन से छात्रों ने बांधा समां

दिल्ली पब्लिक ग्लोबल स्कूल में शनिवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया, जिसमें बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम को आकर्षक ढंग से पेश किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष शाहिद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 9 Nov 2024 10:19 PM
share Share

हर तरफ देश भक्ति का रंग। हर मन में उल्लास और उमंग। तिरंगे की आन-बान और शान। हर मन में देश का अभिमान। इन रंगों संग दिल्ली पब्लिक ग्लोबल स्कूल में शनिवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने आजादी की लड़ाई से लेकर स्वतंत्रता संग्राम के जीवन को बहुत ही आकर्षक ढंग से दर्शाया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुंचे राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष शाहिद अख्तर और स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर अहमद जकारिया समेत विद्यालय की प्रधानाचार्य मुनीरा सिद्दीकी ने विधिवत शुभारंभ किया। मेरा भारत मेरी शान थीम पर आधारित वार्षिकोत्सव में देश के स्वतंत्रता संग्राम के जीवन संघर्ष को छात्रों ने बखूबी दर्शाया। लगभग एक घंटे के स्टोरी एक्ट में पांच सौ से अधिक बच्चों ने मंच पर प्रस्तुति दी। कहानी अंग्रेजों द्वारा लगान वसूलने और भारत किसानों के शोषण के साथ शुरू हुई। इसके बाद मार्शल लॉ, जलियांवाला बाग समेत कई घटनाओं को दर्शाते हुए भारत की आजादी का पूरा संघर्ष मंच पर दिखाया गया। वहीं भगत सिंह, चंद्र शेखर आजाद, रानी लक्ष्मी बाई, महात्मा गांधी, टीपू सुल्तान, रजिया सुल्तान आदि के बाल रूप धारण करके बच्चे मंच पर आए तो सभी ने उनका तालियों से उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य खालिद मसूद, डायरेक्टर मंसूर सिद्दीकी, जितेंद्र प्रकाश, डायरेक्टर मंसूर सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें