Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsDelayed Sugarcane Payments Frustrate Farmers Despite Official Ultimatum

बिलारी मिल किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान में फिसड्डी

Moradabad News - किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान समय पर नहीं हो रहा है। जिलाधिकारी के अल्टीमेटम के बावजूद बिलारी चीनी मिल ने केवल 52% भुगतान किया है। जिले में कुल 78% गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया है, लेकिन किसान इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 9 March 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
बिलारी मिल किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान में फिसड्डी

किसानों के गन्ना मूल्य का समय से भुगतान नहीं हो रहा है। जिलाधिकारी के अल्टीमेटम के बाद भी गन्ना अधिकारी इसमें सुस्ती दिखा रहे हैं। हैरत इस बात की है कि बिलारी चीनी मिल ने पेराई भी बंद कर दी पर अभी 52 फीसदी भुगतान भी नहीं कर सकी। जिले में ओवर ऑल 78 फीसदी गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा सका है। बिलारी चीनी मिल का गन्ना मूल्य भुगतान सबसे कम है। रानी नागल भुगतान के मामले में सबसे अव्वल है। जिला गन्ना अधिकारी के अनुसार जिले में गन्ना मूल्य का करीब 78 फीसदी भुगतान हो चुका है। जिन मिलों का भुगतान अवशेष है उनसे जल्द भुगतान की कोशिश की जा रही है। पेराई सत्र 2024-25 के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान के लिए लगातार चीनी मिलों से फॉलोअप किया जा रहा है। इसके बाद भी स्थिति यह है कि कुल देय 738.76 करोड़ के सापेक्ष जिले में 571 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। बिलारी चीनी मिल ने कुल 52 फीस फीसदी भुगतान किया है। वहीं बेलवाड़ा चीनी मिल का कुल भुगतान 74.79 प्रतिशत और अगवानपुर चीनी मिल का 73.68 फीसदी भुगतान किया जा चुका है। बिलारी और बेलवाड़ा चीनी मिल का पेराई सत्र भी खत्म हो चुका है। पिछले दिनों जिलाधिकारी अनुज सिंह ने चीनी मिलों से जल्द भुगतान करने को कहा था इसके बाद भी भुगतान नहीं हो पा रहा है। गन्ना किसान इसको लेकर खफा भी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।