बेटियां पैदा होने पर किया प्रताड़ित, दिया तीन तलाक

तीन बेटियां पैदा होने पर ससुरालियों ने महिला को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पति ने तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया। मामले में पीड़िता ने एसएसपी के समक्ष पेश होकर कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 31 July 2020 07:23 PM
share Share

तीन बेटियां पैदा होने पर ससुरालियों ने महिला को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पति ने तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया। मामले में पीड़िता ने एसएसपी के समक्ष पेश होकर कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने गलशहदी पुलिस को जांच के आदेश दिए है।

गलशहीद थाना क्षेत्र के असालतपुरा बढ़ी मस्जिद के पास रहने वाली महिला का निकाह दस साल पहले बड़ा अहाता निवासी तनवीन से हुआ था। दोनों के तीन बेटियां हैं। महिला के अनुसार तीसरी बेटी पैदा होने के बाद से ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे। यह भी आरोप है कि पति ने नशे की गोली खिलाकर महिला के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए। महिला के अनुसार 10 जुलाई की रात पति, जेठ, देवर, ननद ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। इसके बाद पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इसकी शिकायत गलशहीद थाने में की गई, लेकिन वहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीडिता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी कार्यालय ने गलशहीद एसएचओ को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें