Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsDalit Youth Files Police Report Against Attack and Caste Abuse in Agwanpur

तीन युवकों पर मारपीट और जातिसूचक शब्द करने की रिपोर्ट

Moradabad News - अगवानपुर चौकी क्षेत्र के दलित युवक ने तीन युवकों पर मारपीट और जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाते हुए थाना सिविल लाइंस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवक ने बताया कि पंक्चर ठीक कराने के दौरान आरोपियों ने उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 2 Nov 2024 09:32 PM
share Share
Follow Us on

अगवानपुर चौकी क्षेत्र निवासी दलित युवक ने तीन युवकों पर मारपीट करने और जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ थाना सिविल लाइंस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के गांव महलकपुर निजामपुर निवासी विनीत कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि शुक्रवार की सुबह वह अपने घर से महलकपुर निजामपुर से शेरूआ धर्मपुर जा रहा था। इसी बीच रास्ते में उसके टायर में पंक्चर हो गया, जिसके बाद पीड़िता दुकान पर पंक्चर जुड़वाने लगा। आरोप है कि इसी बीच सोनू यादव, मंगल यादव और हर्षित यादव आए और गाली देते हुए मारपीट करने लगे। विरोध करने पर तीनों आरोपियों ने जातिसूचक शब्द कहते हुए उस पर धारदार हथियार और लोहे की रॉड से वार कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने उसकी बाइक भी तोड़ दी। मारपीट में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया। एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन नामजद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराई जा रही है। विवेचना में जो तथ्या सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें