तीन युवकों पर मारपीट और जातिसूचक शब्द करने की रिपोर्ट
अगवानपुर चौकी क्षेत्र के दलित युवक ने तीन युवकों पर मारपीट और जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाते हुए थाना सिविल लाइंस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवक ने बताया कि पंक्चर ठीक कराने के दौरान आरोपियों ने उसे...
अगवानपुर चौकी क्षेत्र निवासी दलित युवक ने तीन युवकों पर मारपीट करने और जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ थाना सिविल लाइंस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के गांव महलकपुर निजामपुर निवासी विनीत कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि शुक्रवार की सुबह वह अपने घर से महलकपुर निजामपुर से शेरूआ धर्मपुर जा रहा था। इसी बीच रास्ते में उसके टायर में पंक्चर हो गया, जिसके बाद पीड़िता दुकान पर पंक्चर जुड़वाने लगा। आरोप है कि इसी बीच सोनू यादव, मंगल यादव और हर्षित यादव आए और गाली देते हुए मारपीट करने लगे। विरोध करने पर तीनों आरोपियों ने जातिसूचक शब्द कहते हुए उस पर धारदार हथियार और लोहे की रॉड से वार कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने उसकी बाइक भी तोड़ दी। मारपीट में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया। एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन नामजद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराई जा रही है। विवेचना में जो तथ्या सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।