शराब के लिए पैसे न देने पर ग्रामीणों को पीटा, केस
Moradabad News - मूंढापांडे थाना क्षेत्र में एक दबंग ने शराब के लिए पैसे न देने पर ग्रामीण लाखन सिंह की मारपीट कर दी। लाखन की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी लेखराज के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना 19 अक्तूबर को...
मूंढापांडे थाना क्षेत्र में शराब के लिए पैसे न देने पर दबंग ने ग्रामीण को मारपीट कर घायल कर दिया। ग्रामीण की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना मूंढापांडे के गांव दौलारी निवासी रामो देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पति लाखन सिंह 19 अक्तूबर को घर से मिर्च का बीज लेने के लिए गए थे। शाम करीब 4:30 बजे वहां से वापस आ रहे थे तभी गांव के ही लेखराज सिंह ने लाखन सिंह को रोक लिया। आरोप है कि उसने शराब पीने के लिए लाखन सिंह से रुपयों की मांग की। महिला के अनुसार उसके पति ने शराब के लिए पैसे देने से मना किया और लेखराज को समझाने का प्रयास किया तो वह गाली गलौच करने लगा। विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। एसएचओ मूंढापांडे आरपी शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी लेखराज के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।