Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादCyber Thugs Steal Over 42 Lakhs from Property Dealer in Uttar Pradesh

साइबर ठगों ने कारोबारी से 42.25 लाख रुपये ऐंठे, केस दर्ज

मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धि विहार निवासी प्रॉपर्टी कारोबारी राजीव कुमार से साइबर ठगों ने 42 लाख 25 हजार 843 रुपये ठग लिए। ठग ने शेयर मार्केट में निवेश का झांसा दिया। राजीव ने ठगी का एहसास होने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 22 Nov 2024 09:13 PM
share Share

मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धि विहार निवासी प्रॉपर्टी कारोबारी राजीव कुमार से साइबर ठगों ने 42 लाख 25 हजार 843 रुपये ऐंठ लिए। आरोपी ने शेयर मार्केट में निवेश कराके मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर ठगी की है। शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना मझोला के बुद्धिविहार सेक्टर 9बी निवासी राजीव कुमार प्रॉपर्टी डीलर हैं। उन्होंने फेसबुक पर अपने नाम से आईडी बना रखी है। राजीव कुमार ने साइबर क्राइम थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 20 जून 2024 को उनकी फेसबुक पर डायमंड नाम से लिंक आया था। उसमें शेयर बाजार में निवेश करने पर मोटा मुनाफा कमाने की बात कही गई थी। राजीव कुमार के अनुसार लिंक पर क्लिक करने के बाद साइबर ठग ने उनसे चैटिंग शुरू कर दी। बाद में व्हाट्सएप पर बातचीत करके वह शेयर बाजार में रकम लगाने के लिए बताया। विश्वास में आकर 27 जून को राजीव कुमार ने 79 हजार 960 रुपये ट्रांसफर कर दिए। 28 से 29 जून के बीच अपनी पत्नी मोनिका के खाते से 374998 रुपये ट्रांसफर किए। इसी तरह 27 जून से 14 नवंबर के बीच आरोपी ने अलग-अलग बार में कुल 42 लाख 25 हजार 843 रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद भी आरोपी रकम लगाने के लिए उकसाता रहा। हालांकि उनके पास एक भी रुपये नहीं आया। रुपये निकालने का प्रयास किया तो नहीं निकला। जिसके बाद ठगी का अहसास हुआ और पुलिस को तहरीर दी। इस संबंध में एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। साइबर क्राइम थाना पुलिस की टीम जांच पड़ताल में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें