Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsCyber Fraud CRPF Head Constable Loses 1 19 Lakh in Scam

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल से साइबर ठगों ने 1.19 लाख ठगे

Moradabad News - मझोला थाना क्षेत्र के सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल समरपाल सिंह के खाते से साइबर ठगों ने 1.19 लाख रुपये उड़ा दिए। 22 दिसंबर 2024 को जियो हेल्पलाइन के नाम पर एक महिला ने उन्हें कॉल कर झांसे में लिया और एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 10 Jan 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on

साइबर ठगों ने मझोला थाना क्षेत्र निवासी सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल के खाते से 1.19 लाख रुपये साफ कर दिए। उनके पास कोलकता से एक महिला ने कॉल किया था। पीड़ित की शिकायत पर मझोला थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार सरिता नगर निवासी समरपाल सिंह सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 22 दिसंबर 2024 को उनके मोबाइल पर जियो हेल्पलाइन के नाम से एक कॉल आई थी। कॉल करने वाली एक महिला थी। उसने बातचीत के दौरान झांसे में लेकर सरमपाल के पास एक लिंक भेजा, जिस पर क्लिक करने के बाद उनके खाते से 1 लाख 19 हजार रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गए। पीड़ित समरपाल सिंह के अनुसार जिस खाते में रकम ट्रांसफर हुई है वह पश्चिम बंगाल के कोलकता के अजहर मोल्ला बगान गार्डन की किसी आयशा बेगम नाम की महिला का है। जिस नंबर से कॉल आई थी उस पर भी महिला ही बात कर रही थी। इस संबंध में एसएचओ मझोला मोहित चौधरी ने बताया कि समरपाल सिंह की तहरीर पर मोबाइल नंबर और खाता धारक आयशा बेगम के खिलाफ आईटी एक्ट का केस दर्ज किया गया है। साइबर सेल की मदद से मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें