मुरादाबाद में बिलारी बेलवाड़ा चीनी मिल में पेराई शुरू
Moradabad News - मुरादाबाद जिले की चार में दो चीनी मिलों का संचालन शुरू हो गया। एक दिन पहले बेलवाड़ा और बिलारी चीनी मिल का संचालन किया गया। जिला गन्ना अधिकारी अजय...
मुरादाबाद। मुख्य संवाददाता
मुरादाबाद जिले की चार में दो चीनी मिलों का संचालन शुरू हो गया। एक दिन पहले बेलवाड़ा और बिलारी चीनी मिल का संचालन किया गया। जिला गन्ना अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि शेष चीनी मिलें जल्द संचालित होंगी।
मुरादाबाद की उन्नीस चीनी मिलों का भी इंडेंट जारी हो गया है उनका संचालन भी जल्द शुरू हो जाएगा। मुरादाबाद मंडल में सभल की मझावली और मुरादाबाद की बेलवाड़ा में पेराई कार्य शुरू कर दिया गया है। स्योहारा, धामपुर, बुंदरी, चांदपुर, बिलाई, बहादरपुर, गजरौला, रानी नागल, बिलारी, असमोली, रजपुरा, मिलक नारायणपुर, करीमगंज, बिजनौर, नजीबाबाद, बरकातपुर, धनौरा, चंदनपुर, और अगवानपुर के इंडेंट जारी कर दिए गए हैं। जल्द ही इनका संचालन शुरू हो जाएगा। जल्द ही शेष चीनी मिलों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।