नौकरी दिलाने के नाम पर छह लाख रुपये ठगे
Moradabad News - कुछ लोगों ने युवक दीपक कुमार से सीआरपीएफ में नौकरी दिलाने के नाम पर छह लाख रुपये ठग लिए। उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र दिया गया। जब दीपक ने एक कांस्टेबल को नियुक्ति पत्र दिखाया तो पता चला कि यह फर्जी है।...
सीआरपीएफ में नौकरी दिलाने के नाम पर कुछ लोगों ने युवक से छह लाख रुपये ठग लिए। यही नहीं फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिया गया। पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई गई है। उधर, आरोपी युवक को कोतवाली चौराहे पर दबोच लिया गया तो जमकर हंगामा हुआ। कोतवाली क्षेत्र के गांव भायपुर निवासी दीपक कुमार पुत्र श्याम लाल सिंह के पास कोतवाली क्षेत्र के ही गांव के युवक पहुंचे और कहा कि उनके साथी युवक ने कई लोगों को नौकरी दिला दी है। सीआरपीएफ में नौकरी चाहिए तो छह लाख रुपये देने होंगे। दीपक कुमार ने कई बार में इन लोगों को छह लाख रुपये दे दिए। इन लोगों ने दीपक कुमार को फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया, जिसमें चांनपुर मणिपुर में नियुक्ति दिखाई गई थी। दीपक कुमार ने गांव के एक सीआरपीएफ के कांस्टेबल को नियुक्ति पत्र दिखाया तो उसने बताया कि यह नियुक्ति पत्र फर्जी हैं। ठगे गए युवक ने कई लोगों के साथ ठगों के पास पहुंचकर पैसे वापस मांगे लेकिन उन्होंने पैसा वापस न देकर धमकी देना शुरू कर दिया। पीड़ित युवक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। उधर ठगी करने के आरोपी एक युवक को कमलापुरी चौराहा पर पीड़ित युवकों ने दबोच लिया तो जमकर हंगामा होने लगा। वह लोग उसे पकड़कर कोतवाली ले गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।