Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsCrowds Surge in Moradabad Markets for Lohri and Makar Sankranti Shopping

लोहड़ी और मकर संक्रांति की खरीदारी को उमड़े लोग

Moradabad News - मुरादाबाद में सोमवार को लोहड़ी और मंगलवार को मकर संक्रांति के लिए बाजार में भीड़ उमड़ी। लोगों ने मक्का की खीलें, मूंगफली और रेबड़ी खरीदी। मुख्य केंद्र ताड़ीखाने का चौराहा रहा, जहां गजक, रेबड़ी और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 13 Jan 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on

मुरादाबाद। सोमवार को लोहड़ी और मंगलवार को मकर संक्रांति के लिए खरीदारी को बाजार में भीड़ उमड़ी रही। जहां लोगों ने लोहड़ी के लिए मक्का की खीलें, मूंगफली, रेबड़ी आदि की जमकर खरीदारी की। वहीं लोगों ने मगर संक्रांति के लिए रेबड़ी, गजक,तिल के बने लड्डू सहित तिल का बना अन्य सामान खरीदा जिसके लिए भीड़ रही। लगभग सभी क्षेत्रों में दुकानें सजी रहीं और खरीदारों की भीड़ भी रही। मगर मुख्य केंद्र ताड़ीखाने का चौराहा रहा। यहां गजक, रेबड़ी, मूंगफली, खिलें आदि सभी की दुकानें एक साथ मौजूद रहीं। यह दुकानें चौराहे के चारों ओर सजी रहीं। इसीलिए लोगों ने वहीं पहुंचना बेहतर समझा। इस भीड़ के कारण चौराहे पर दिन भर जाम की स्थिति रही। वैसे लाइनपार, बंगला गांव, गुरहट्टी, बाजार गंज, असालतपुरा चौराहा आदि क्षेत्रों में भी इन खरीदारों की भीड़ रही। माना जाता है कि मकर संक्रांति के बाद बरसात होने पर गजक आदि सीलना शुरू हो जाती है। इसलिए इनका बनाना बंद कर दिया जाता है। इसलिए भी लोगों ने अधिक खरीदारी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें