एकाएक फिजीशियन से खाली हुआ अस्पताल, शासन को रिपोर्ट
Moradabad News - मुरादाबाद के मंडल स्तरीय जिला अस्पताल में फिजीशियन की कमी के कारण मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा है। अस्पताल प्रशासन ने शासन को नए डॉक्टरों की तैनाती के लिए रिपोर्ट भेजी है। वर्तमान में डॉ. प्रवीण शाह...
मुरादाबाद। मंडल स्तरीय जिला अस्पताल के अचानक फिजीशियन से खाली हो जाने की स्थिति पैदा हो गई है। डॉक्टरों की कमी पैदा होने के चलते बड़ी संख्या में मरीजों का इलाज प्रभावित होने के दृष्टिगत अस्पताल प्रशासन ने शासन को रिपोर्ट भेजी है। जिसमें चेस्ट फिजीशियन व फिजीशियन के पद पर नए चिकित्सकों की तैनाती किए जाने का अनुरोध किया है। मौजूदा समय में जिला अस्पताल में चेस्ट फिजीशियन के पद पर कार्यरत एकमात्र चिकित्सक डॉ. प्रवीण शाह का तबादला उन्हीं के अनुरोध पर सहारनपुर हो गया है। कुछ समय पूर्व चेस्ट स्पेशलिस्ट के पद पर तैनात हुए डॉ.प्रदीप वार्ष्णेय लगातार लीव पर चल रहे हैं। अस्पताल में कार्यरत फिजीशियन डॉ. रामकिशोर का तबादला कुछ अरसा पहले उन्हीं के अनुरोध पर अयोध्या हो गया था।
फिजीशियन पद नियुक्त हुए डॉ. विनीत करीब छह महीने से गायब हैं। रिटायर होने के बाद पुर्ननियुक्ति में फिजीशियन के पद पर कार्यरत डॉ. एनके मिश्रा की अधिवर्षता नियुक्ति भी जल्द ही पूरी होने जा रही है। अस्पताल की सीएमएस डॉ. संगीता गुप्ता ने बताया कि फिजीशियन को दिखाने आने वाले मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा होने के मद्देनजर इस पद पर एकाएक डॉक्टरों की कमी पड़ जाने की वस्तुस्थिति से शासन को अवगत करा दिया है। इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर के तौर पर कार्यरत डॉ. आशीष को फिलहाल फिजीशियन पद का कार्यभार सौंपा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।