गोकशी मामले में चार लोग गिरफ्तार
Moradabad News - क्षेत्र में गोकशी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सैफनी के विलकेश की गाय खेत में चरते समय गायब हो गई थी। कुछ लोगों ने उसे मार दिया। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया और चार को गिरफ्तार...
क्षेत्र में गोकशी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर सैफनी के विलकेश की गाय खेत में चरने के दौरान गायब हो गई थी, पता चला कि कुछ लोगों ने उसे पकड़कर मार दिया है। सूचना पर बजरंग दल के लोग और कुंदरकी पुलिस, एसपी देहात मौके पर पहुंच गए। विलकेश की शिकायत पर पुलिस ने एक अज्ञात समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सैफनी थाना क्षेत्र के सराय महेश निवासी विलकेश 14 अगस्त को अपनी गायों को चराने के लिए सौंदा रकवे के खेतों में आया हुआ था, जहां वह अपनी गायों को चरा रहा था। शाम को घर जाते समय उसकी एक गाय गुम हो गई। काफी तलाश करने पर नहीं मिली, लेकिन सुबह गाय को तलाशने का प्रयास किया तो आरोप है कि मुंनब्बर के खेत में गाय के अवशेष मिले। आरोप है कि मुंनब्बर के दो बेटे शाने रब और जुनैद उनके साथ सराय इमाम, आलम गीर और चार अज्ञात लोग उसे देखकर हथियार समेत जंगल की ओर भाग गए। पुलिस और एसपी देहात ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने विलकेश की शिकायत पर शाने रब, जुनैद, आलिम, आलम गीर और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।