Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsCourt Case Filed Against Four for Defaulting on Fuel Loan of 3 Lakhs

तीन लाख का उधार पेट्रोल लेकर रुपये न लौटने पर कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट

Moradabad News - तिकोनिया बस स्टैंड के पास अतुल फिलिंग स्टेशन से 2019 से 2022 के बीच चार लोगों ने 3 लाख रुपये का पेट्रोल उधार लिया था। जब उधारी का पैसा नहीं चुकाया गया, तो स्टेशन के मालिक ने न्यायालय में मुकदमा दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 25 Feb 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
तीन लाख का उधार पेट्रोल लेकर रुपये न लौटने पर कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट

नगर के तिकोनिया बस स्टैंड के निकट स्थित अतुल फिलिंग स्टेशन से बगास के ट्रांसपोर्ट के लिए लगभग 3 लाख रुपयों का पेट्रोल उधार ले लिया। इस मामले में उधार की रकम न लौटने वालों पर छह साल बाद चार लोगों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अतुल फिलिंग स्टेशन के मालिक अंशुल अग्रवाल पुत्र अतुल अग्रवाल ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है कि जनपद बिजनौर के थाना धामपुर क्षेत्र के मोहल्ला बकालान निवासी अनूप अग्रवाल मनन अग्रवाल सचिन अग्रवाल और बस मंडी धामपुर निवासी राकेश चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है कि इन लोगों ने वर्ष 2019 से 2022 तक नैनी पेपर मिल की बकवास की ढुलाई करने के लिए लगभग 3 लाख रुपयों का पेट्रोल उधार लिया और इसका पैसा आधा नहीं किया पैसा मांगने पर गाली गलौज और धमकियां दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें